शराब ठेके के सेल्समैन से लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
1 min read
शराब ठेके के सेल्समैन से लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार*
अलीगढ़ के छर्रा थाना इलाके में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश फरमान, जो हाथरस का निवासी है, के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फरमान ने 29 सितंबर को शराब ठेके के सेल्समैन से ₹1,00,000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹25,200 की नगदी, एक तमंचा, कारतूस, और बाइक बरामद की। फरमान को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। छर्रा थाना क्षेत्र के गुप्ता मोड़ के पास बम्बे की पटरी से उसे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा फरार बदमाश की तलाश जारी है।