मंत्री संदीप सिंह ने किया रामलीला का शुभारंभ
1 min read
अतरौली। रविवार की रात मोहल्ला खत्रीपाड़ा स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का शुभारंभ हो गया। प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने भगवान श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारकर रामलीला के मंचन की शुरुआत कराई। कहा कि रामलीला रासलीला के मंचन से सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में भी इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन से लोगों को एक-दूसरे के पास बैठने का मौका मिलता है। अपने धर्म, संस्कृति, संस्कार को जानकारी और समझ में वृद्धि होती है। इस दौरान सुभाष वर्मा, रवि अरोरा, अंशु वर्मा, अंकुर राठी, आशीष कपूर, दीपू सक्सेना, एसपी सिंह, संदीप शर्मा, डा प्रवीण भारद्वाज, अरविंद राठी, उदयपाल लोधी, सचिन जैन, भूपेंद्र वाष्र्णेय, मंगल गुप्ता, रोहित टंडन आदि मौजूद रहे।
