रवि धामा ने बीमार गौवंश को एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल
1 min readलोनी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा गाज़ियाबाद रवि धामा को बलराम नगर कॉलोनी से सूचना मिली कि यँहा एक गौवंश तीन दिनों से बीमार पड़ा है। रवि धामा अपनी टीम के साथ तुरन्त घटना स्थल 100 फुटा बलराम नगर रोड़ पर पहुंचे। उन्होंने वँहा जाकर लालबाग चौकी प्रभारी को अवगत करवाया। वे भी अपने साथ के पी सिंह के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे। उसके बाद रवि धामा ने गौसेवक मोहन आर्य जी की मदद से एम्बुलेंस बुलवायी। और फिर गौवंश को उचित उपचार हेतू अस्पताल भिजवाया। साथ रहे विनोद संबरिया एवं दर्जनों कॉलोनी वासी मौजूद रहे
