डीएम ने अतरौली तहसील का औचक निरीक्षण किया
1 min read


रूपेंद्र कुमार अतरौली : डीएम विशाख जी ने गुरुवार शाम अतरौली तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में पत्रावलियों का उचित रखरखाव एवं समुचित साफ-सफाई न मिलने पर अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम अनिल कटियार को निर्देशित किया कि समय-समय पर तहसील परिसर, न्यायालयों व कार्यालयों में रखे दस्तावेजों का निरीक्षण कर उन्हें अद्यतन रखें।
आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में निगरानी के लिए नायब तहसीलदारों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, एसडीएम न्यायिक हीरालाल सैनी से विचाराधीन वादों की विस्तार से जानकारी ली और पुराने मामलों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार कोर्ट में भी विभिन्न प्रकार के मुकदमों के बारे में जानकारी लेते हुए यथाशीघ्र सुनवाई कर निस्तारण करने करने के निर्देश दिए। डीएम ने कंप्यूटर कक्ष में सीसीटीवी लगवाने एवं सभी पटलों पर पत्रावली प्राप्ति रजिस्टर बनाने के निर्देश जारी किए। डीएम ने आम जनता एवं अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए फीडबैक लिया कि तहसील में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लिया जाता है। इस दौरान और कानूनगो को कि आमजन से प्रकार के मामले में निस्तारित किए परिसर में स्वच्छ तहत बना बंद पाया गया, तत्काल कार्यवाही अतरौली को अधिवक्ताओं ने में स्थापित हैंडपंप डीएम ने हैंडपंपों हुए सोख्ता गडढ़े
डीएम ने लेखपाल कड़े निर्देश दिए संबंधित समस्त समयबद्ध रूप जाएं। तहसील भारत मिशन के सामुदायिक शौचालय जिसके संबंध में करते हुए ईओ निर्देशित किया गया। बताया कि परिसर खराब हैं, इस पर की मरम्मत कराते बनाए जाने एवं
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की गुणवत्ता की जांच कराए जाने के भी निर्देश ईओ को दिए। इस अवसर पर एडीएम मीनू राणा, नायब तहसीलदार संदीप चौधरी, मयंक गोयल आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका की ईओ ने
डीएम को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से अवगत कराया। डीएम ने कहा कि संविदा और स्थाई सफाई कर्मी काम पर नहीं आते हैं तो उन पर कार्रवाई करें। सफाई का ठेका निरस्त करके सभी ठेका प्रथा कर्मचारियों को घर बैठा दें। ईओ वंदना शर्मा ने बताया कि सफाई विभाग के ठेकेदार ने अपना ठेका निरस्त करने के लिए पालिका में आवेदन दे दिया है।