छात्र-छात्राएं टैबलेट पाकर हुए खुश
1 min read
अतरौली रेलवे स्टेशन रोड स्तिथ महलवार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट वितरण किये गये।जिसमे अतरौली विधानसभा उपाध्यक्ष श्री साहब सिंह राजपूत जी, जॉइंट विकास खण्ड अधिकारी अतरौली श्री नाथू राम जी एवं आई. आई. एम. टी. ग्रुप के चेयरमैन श्री पंकज महलवार जी ने अपने हाथो से छात्रों को टेबलेट प्रदान किये I
इस अवसर पर महलवार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. विकास मालिक, पुष्कल कुलश्रेष्ट, कुलदीप गौर, उर्मी, जहीर, प्रेरणा सिंह जादौन व् हेमलता राजपूत आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया I
