शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन।
1 min read



शिक्षक दिवस पर शिक्षा मित्र करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन।
आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश यादव शिक्षक नेता के नेतृत्व में रणनीति बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारीयों की एक बैठक आज रविवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मिरहची पर आहूत की गई जिसमें जिला अध्यक्ष अवधेश यादव शिक्षक नेता ने जनपद के सभी शिक्षा मित्र साथियों से भारी तादात में 4 सितंबर को मय परिवार के लखनऊ बेसिक शिक्षा निदेशालय के लिए कूच करने का का आह्वान किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रायबहादुर बर्मा ने कहा कि इस बार संयुक्त मोर्चा के वेनर तले शिक्षा मित्र एकजुट होकर अपने अस्तित्व,मान,समान, की लड़ाई जीतने के लिए पूर्ण रूप से उत्साहित है।
जिला महामंत्री राष्ट्रदीप पचौरी यशवीर सिंह बर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत सात वर्षों से प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन कर कर शिक्षा मित्रों का धैर्य अब जबाब दे चुका है। इस बार का आंदोलन आख़िरी व निर्णायक साबित करने के लिए कमर कस ली है। शिक्षामित्र ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है।
महिला प्रकोष्ठ की शशि प्रभा यादव अनुराधा दया पाठक आशा यादव रीना यादव मनोज देवी आदि ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सदन में छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षामित्र को सम्मिलित करने की बात कहती है वहीं दूसरी तरफ पूरे देश में उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र को अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मानदेय पर शिक्षण कार्य कराकर हम शिक्षामित्रों का शोषण कर रही है।
शिक्षामित्रों ने नारा दिया
हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो।
बैठक में सरोज देवी विमल कुमार क्षेत्रपाल सिंह ममता धम्म मित्रा आशा कुमारी किशनपाल भूरी सिंह रीना यादव किरन शाक्य राजकुमारी अनिल कुमार विमला प्रणव बेबी शर्मा दिनेश कुमार नीता यादव नीतू चौहान संगीता यादव अनुपम यादव नीलम चंद्रभान सिंह अतर सिंह सहित तमाम पदाधिकारियों ने पांच सितंबर को लखनऊ पहुंचने की अपील की