Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

बुलंदशहर सड़क हादसा: 11 लोगों की मौत 16 घायल गांव में छाया मातम पूरे क्षेत्र में शोक की लहर

1 min read

जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के रहने वाले हैं और  गाजियाबाद के एक कंपनी में नौकरी करते थे. ये लोग रविवार पिकअप से अपने घर जा रहे थे, तभी सलेमपुर थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड से आ रही एक प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 7 लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.


गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच मच गई. स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर देरी से पहुंने का आरोप  लगाते हुए रोड को जाम कर दिया. हालांकि, सीनियर पुलिस अफसरों के समझाने पर ग्रामीण मान गए और जाम को खोल दिया.


सभी लोग रक्षाबंधन मनाने जा रहे थे गांव
पुलिस ने बताया कि ये लोग क्षाबंधन की त्यौहार मनाने के लिए अपन गांव जा रहे थे. वहीं, डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाड़ी तोज रफ्तार में थी.    

बृजेश कुमार के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान और एडीएम प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार रहे मौजूद। सुनिए क्या कहा राज्य मंत्री बृजेश कुमार ने
????सुबह 10:30 बजे हुआ हादसा
घटना आज सुबह लगभग 10:30 बजे यूपी के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र के थाना सलेमपुर की है, गाजियाबाद से 25 यात्री मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार होकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने घर अलीगढ़ और संभल जा रहे थे, दूसरी तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने ओवरटेक करते हुए मैक्स में जोरदार टक्कर मार दी, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ शिकारपुर मौके पर पहुंचे, गुस्साए ग्रामीणों ने प्राइवेट बस संचालन के खिलाफ रास्ते को किया जाम। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
???? जिला अस्पताल पहुंचे डीएम और एसएसपी, 11 की मौत, 28 घायल
घटना की सूचना पाते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार घायलों की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, साथ में एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ भी रहे मौजूद। जहां डीएम ने 11 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि कुल 38 लोग घायल हुए थे जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, बाकी 27 का जिला अस्पताल और जेपी चिट्टा अस्पताल में इलाज चल रहा है, इन 27 में से आठ लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। अलीगढ़, संभल और नरौरा के रहने वाले हैं सभी मृतक।
????मृतकों और घायलों की जानकारी मृतकों की जानकारी: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मुकुट सिंह (35), दीनानाथ (45), बृजेश (18),‌ शिशुपाल (27), बाबू सिंह (19), गिरिराज (26), ओमकार (18), शुगर पाल और दो अज्ञात हैं।
???? बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम: जिला अस्पताल में सोनू, उमेश, संतोष राजपाल, रजनीश, महेंद्र, प्रवीण अवधेश और पप्पू सहित कुल 19 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जेपी हॉस्पिटल में भर्ती घायलों के नाम पता
1- राजेश पुत्र विजयपाल निवासी गांव अलीपुर जनपद अलीगढ़, 40 साल
2-अंकित पुत्र रमेश निवासी एरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 18 साल
3-अमित पुत्र राजेंद्र निवासी गांव अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 22 साल
4-किताब सिंह पुत्र राजवीर निवासी गांव ऊंचा गांव थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर
5- साधना पत्नी अशोक कुमार निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़, 35 साल
6- (मृतक) शुगर पाल पुत्र गंगा शरण निवासी अहेरिया नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़
7- सत्येंद्र पुत्र गंगा प्रसाद निवासी गांव रामपुर खास थाना पाली जनपद अलीगढ़।
8- राधेश्याम पुत्र नाथू सिंह निवासी गांव रायपुर खास थाना पाली जनपद अलीगढ़
9-मोनिका पुत्री अशोक कुमार निवासी गांव पहेलियां नगला थाना पाली जनपद अलीगढ़।

आठ लोगों को हायर सेंटर किया गया रेफर: बुलंदशहर और जीपी में भर्ती कराए गए घायलों में से गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुए इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी और सीएमओ डॉक्टर विनय कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली, इसके बाद डीएम और एसपी जेपी चिट्टा पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

*रक्षाबंधन पर 11 लोगों की मौत 16 घायल गांव में छाया मातम पूरे क्षेत्र में शोक की लहर*

अलीगढ़ जनपद के अतरौली तहसील के अंतर्गत थाना पाली मुकीमपुर के ग्राम पंचायत रायपुर खास के माजरा नगला अहेरिया के कुछ लोग मैक्स पिकअप गाड़ी के द्वारा नोएडा गाजियाबाद से अपने गांव आ रहे थे तभी जनपद बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कस्बे के पास सलेमपुर गांव पर बस और मैक्स में भीषण एक्सीडेंट हो गया जिससे एक ही गांव के 10 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए घायलों को रेफर किया गया मृतकों में एक ऊंचे गांव का है और दो अज्ञात हैं गांव में शोक की लहर दौड़ गई रक्षाबंधन का त्यौहार की खुशियां थी लेकिन मातम में बदल गई किसान कामगार मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल क्रांतिकारी ने बताया दुर्घटना में मारे गए लोगों को मुआवजा मिले प्रत्येक व्यक्ति को 10 लख रुपए मुआवजा और घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की मांग की और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की वहीं दूसरी तरफ नगला कामसहाय निवासी गौरव यादव पुत्र पप्पू यादव बॉबी यादव पुत्र महेश चंद्र अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी एटा हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया गौरव यादव जो कि अभी दिल्ली पुलिस में सलेक्ट हुए थे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि बॉबी को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया इस तरह की भयंकर दुर्घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है और रक्षाबंधन के त्यौहार की जगह मातम छा गया क्षेत्रीय लोगों ने मृतक लोगों के परिवार को ढांढस बंधाया और मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed