अतरौली में ठेकेदारों द्वारा टिर्री व टैंपों चालकों से अवैध अवैध वसूली करने के विरोध मे सौंपा ज्ञापन देते
1 min read

अतरौली, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले जिला पंचायत सदस्य डा पुष्पेन्द्र सिंह लोधी ने टिर्री व टेंपों चालकों के साथ तहसील मुख्यालय पर जाकर नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आरोप है कि नगर पालिका परिषद के ठेकेदार टिरी चालक व टैंपों चालकों को परेशान करके उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। इस उत्पीड़न के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया गया जिसमें इनका उत्पीड़न रोकने की मांग की गयी। पालिका के कर प्रभारी ने कहा है कि शहर में चलाने वाले टिरीं चालकों से कोई कर नहीं लिया जा रहा है। देहात को जाने आने वाले टिर्री व टैंपों चालकों से दस रुपया चक्कर तय है। जिला पंचायत सदस्य डा पुष्पेन्द्र सिंह लोधी ने कहा है कि टिर्री व टैंपों चालक दिन भर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इनको पालिका के ठेकेदार कर वसूली के नाम पर मन माने ढंग से रुपये वसूल रहे हैं। उन्होंने इस अवैध वसूली को रोकने की मांग की। नगर पालिका परिषद में कर प्रभारी शैलेश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद की ओर से ठेकेदार को तय धनराशि वसूलने के लिए कहा गया है। नगर में चलाने वाले टिर्री चालकों से कोई कर वसूली नहीं है। नये रूट पर चलने वाले टिरीं चालकों से प्रति चक्कर दस रुपये निर्धारित है। कोई शिकायत आती है तो जांच की जायेगी। ज्ञापन देने वालों में अंकूर कुमार, केपी सिंह, रौदास, महेश वर्मा, साहब सिंह, प्रमोद कुमार, लोकेश कुमार, अरविंद कुमार, देशराज, विनोद कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।