बिजौली के शिव पातालेश्वर मन्दिर पर हुआ विशाल भंडारा
1 min read



शिव पातालेश्वर मन्दिर बिजौली पर चतुर्थ सोमवार को हरिद्वार से डाक कावड़ के बाद हवन जलाभिषेक के हुआ विशेष विशाल भंडारा,,
बिजौली स्थित शिव पातालेश्वर मन्दिर पर लोग अधिकांश अनुपसाहर नरौरा रामघाट सोरो और सांकरा से डाक कावड लाते हैं मगर अबकी बार नगला बिजौली के भक्तो ने हरिद्वार से दिल्ली होते हुए डाक कावड लाकर कर पातालेश्वर धाम पर चढ़ाई और हवन भंडारा कराया और इस दौरान भक्तो मैं ,,, मुदित उपाध्याय, हरीश गौड़ एडवोकेट, नितिन गौड़, लालू भारद्वाज, कान्हा शर्मा, रामपाल भारद्वाज, यश भारद्वाज, योगेश शर्मा,देव शर्मा,राहुल गोला,अनुज गोला, रवि गोला, विनोद कश्यप, बंटी पण्डित,अशोक कश्यप, उमाशंकर ताऊ, श्यामू चौधरी, महेन्द्र सिंह,पवन चौधरी, अमित चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, बंटी चौधरी रामभूल शर्मा,ऋतिक शर्मा , पंकज चौधरी सोनू पुजारी, हर्षित भारद्वाज, राजेंद शर्मा और पाली थाना प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहे
