काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
1 min read

अतरौली तहसील के ब्लॉक बिजौली के गांव खड़ौआ में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” का आयोजन हुआ. जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव में भ्रमण कर प्रभात फेरी निकाली। बच्चों ने देश भक्ति गाने गए. और वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्य गाथा से परिचित एवं बच्चों को देश व अपने दायित्वो के प्रति लोगो को जागरुक किया।

और स्कूल की अध्यापक सीमा रानी ने काकोरी ट्रेन कांड के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी गई बच्चों के द्वारा देशभक्ति से संबंधित चार्ट भी तैयार कराए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री दंगल सिंह, स्कूल स्टाफ सीमा रानी, मंजू देवी, सुनीता देवी, जुगलेश कुमारी , श्री राजीव गुप्ता, हरी बाबू सोलंकी ,आराम सिंह ,अनिल,अजय वीर,और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहे।
