बेसमेंटों में ना चलाएं किसी भी प्रकार का संस्थान, दी चेतावनी
1 min read
अतरौली दिल्ली के एक बेसमेंट चल रहे कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा नगर अतरौली पालिका सीमान्तर्गत बेसमेंट में चल रहे किसी भी प्रकार के संस्थान तथा कोचिंग सेन्टर, लाइब्रेरी एवम अन्य किसी भी जन उपलब्धता वाले स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। एवं कड़ी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बेसमेंट में किसी भी प्रकार का संस्थान संचालित न करें।
अजीत यादव,शैलेश शर्मा, कर प्रभारी राजकुमार वर्मा ,लेखा प्रभारी ललित शर्मा, जलकल प्रभारी सनोज नगाइच थे।