मण्डल के माटीकला से जुड़े कारीगरों को 29 जुलाई को वितरित किए जाएंगे विद्युत चलित चाक
1 min readमण्डल के माटीकला से जुड़े कारीगरों को 29 जुलाई को वितरित किए जाएंगे विद्युत चलित चाक
अलीगढ़ 25 जुलाई 2024 (सू0वि0): माटीकला से जुडे एवं परम्परागत कारीगरों के उत्साहवर्धन एवं उनके कार्य को बढ़ावा दिये जाने के लिए उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर मण्डल के अधीन आने वाले जिले अलीगढ,़ हाथरस, एटा एवं कासगंज के वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक व प्रमाण पत्र वितरण सेमीनार का भव्य कार्यक्रम 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, बन्ना देवी थाने के सामने, जीटी रोड अलीगढ़ पर होना निश्चित हुआ है।
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने उक्त जानकारी देते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों से समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
—–