साथा चीनी मिल का हो नवीनीकरण, दो अगस्त को जुटेंगे हजारों किसान
1 min read

अलीगढ़ के साथा चीनी मिल संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अजय चौहान गांव निवासी साथा एवं संचालक रितिक चौहान ग्राम साथा ने किया, आज की बैठक में दूर- दराज के गांव से सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित हुए। सभी ने अपने-अपने विचार रखें, किसान नेता नीरज कुमार सिंह ने कहा योगी आदित्यनाथ जी ने विधानसभा चुनाव से पहले साथा चीनी मिल का नवीकरण करने का वादा किया था,जो की ढाई वर्ष बीतने के बाद आज तक पूरा नहीं हो नहीं हो सका सरकार की करनी और कथनी में अंतर है , सरकार अपने वादे को पूरा करें पहले हमारे क्षेत्र में बहुत बड़ी मात्रा में गन्ना की पैदावार होता थी लेकिन चीनी मिल बंद होने के कारण क्षेत्रीय किसानों का गन्ना खेती से मोहभंग हो चुका है, किसान नेता मनीष पाल सिंह ने कहा चंदे की धंधे की वजह से शाथा चीनी मिल का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है क्योंकि प्राइवेट चीनी मिलों से सरकार को चंदा मिलता है , संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा ने कहा की चीनी मिल के नवीनीकरण के लिए संघर्ष करना पड़ेगा उसके लिए एक टीम गठित करके गांव-गांव जाकर किसानों को जागृत करना पड़ेगा जब तक हजारों की संख्या में किसान एकत्रित नहीं होंगें तब तक सरकार नही सुनने वाली , किसान नेता अजीत पाल सिंह राघव ने कहा सारे किसान भाई जिले भर के गन्ना किसानो से गांव गांव जाकर मुलाकात करें और बहुत बड़ी संख्या में किसानों को एकत्रित करें, कुमार गौरव देव चौहान ने कहा जब तक किसान इकट्ठा होकर जिला मुख्यालय का घेराव नहीं करेंगे तब तक वादाखिलाफ़ी भुगतना पड़ेगा हजारों की संख्या किसानों इकट्ठा होना समय की आवश्यकता है आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित किसान नेता धीरज कुमार सिंह किसान नेता मुनेश पाल सिंह संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा किसान नेता अजीत पाल सिंह रविंद्र राणा ,अजय चौहान साथ, तेजू चौहान कुलदीप सिंह, रोबिन सिंह , परवेंद राणा,पप्पू हरियाणा, रितिक चौहान साथ, श्रीपाल सिंह,गौरांग देव चौहान, रजनीश चौहान रजनीश चौहान आदि सैकड़ो की संख्या में किसान और किसान नेता उपस्थित रहे, और यह निर्णय लिया गया आने वाली 2 अगस्त को हजारों की संख्या में चीनी मिल के गेट पर किसान एकत्रित होंगे और वहां से अलीगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर अनेक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।