अलीगढ़ में बाइक चोरों का एक गैंग पकड़ा
1 min read
थाना सिविल लाइन में आज बाइक चोरों का एक गैंग पकड़ा गया। इस गैंग से तीन बाइक कटी हुई। थाना सिविल लाइन पुलिस वंत व्हीकल एक्ट एसओजी अलीगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा तीन अभियुक्त गणों की को चार मोटरसाइकिल और चार मोटरसाइकिल की कटी हुई हालत में एक स्कूटी कुल मिलाकर 9 वाहनों सहित गिरफ्तार किया गया है जिसमें प्रयुक्त की जाने वाली कार भी बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा जनपद में घटित हो रही वाहन चोरी घटनाओं को रोकथाम करने के लिए वाहन चोरों की धरपकड़ की गई, इसके तहत यह गैंग पुलिस के हाथ लगा है। इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय अमृत जैन थानाध्यक्ष सिविल लाइन दिनेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने इस गैंग को पकड़ा है इस गैंग में अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र भूरेलाल निवासी पटवारी नगला शाहबाज पुत्र राजू पुत्र नौशाद निवासी ADA कॉलोनी सरफराज उर्फ सानू पुत्र वजीबुल खान हाल निवासी नगला पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।