ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 05 अगस्त तक करें आवेदन
1 min readओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 05 अगस्त तक करें आवेदन
अलीगढ़ 19 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार अन्य पिछड़े वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र-छात्राओं ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 05 अगस्त तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर हार्डकॉपी विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तक जमा कराना सुनिश्चित करें।