शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारणी जारी
1 min readशैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय सारणी जारी
उ0प्र0 शासन द्वारा के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 09-10) की कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने से लेकर अन्य समस्त कार्यवाही एवं ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण सहित समय सारणी निर्गत की गयी है, जिसमें छात्र-छात्राओं को आवेदन ऑनलाइन करने की तिथि 20 जुलाई से 20 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है और समय सारणी अनुसार जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लिए मास्टर डाटाबेस तैयार करने एवं सत्यापन आदि लॉक करने की तिथि 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12) कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने से लेकर अन्य समस्त कार्यवाही एवं ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण सहित समय सारणी निर्गत की गयी है, जिसमें कक्षा 11-12 कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को आवेदन ऑनलाइन करने के लिए 20 जुलाई 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गयी है। जबकि जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान मास्टर डाटाबेस तैयार करने एवं सत्यापन आदि लॉक करने की कार्यवाही 15 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक की जा सकती है।