छठवीं की छात्रा ने दो मिनट में गिनवाए 195 देशो के नाम
1 min read
अलीगढ़ जनपद दादों क्षेत्र के गांव गिरधरपुर लहरा सलेमपुर के डायमंड पब्लिक स्कूल की छात्रा पूजा यादव पुत्री सुनील यादव का दिमाग कंप्यूटर की तरह है देखा जाए तो इस उम्र में बच्चे अपना भविष्य तय नहीं कर पाते खेलने की उम्र होती है लेकिन छठवीं क्लास की छात्रा पूजा यादव ने दो मिनट में 195 देश के नाम हवा की तरह गिनाकर दिखाए डायमंड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार अबेंश जी ने बताया की छात्रा बहुत ही मेहनत लगन से पढ़ाई करती है और आने वाले समय में स्कूल गांव व माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र और जिला का नाम रोशन करेगी किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष अनिल क्रांतिकारी ने बताया देश के युवा ही रीड की हड्डी होते हैं लेकिन देश की बहन भी रेल के इंजन से कम नहीं है आज के समय में लड़कों से आगे लड़कियां हैं आर्मी पुलिस से लेकर युद्धक विमान भी उड़ाने लगी है बेटियां
छोटी सी बेटी पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही गांव वालों ने की सराहना