हाथरस हादसे के मृतक के परिवारीजन को मंत्री संदीप सिंह ने सौंपे सहायता राशि के चैक
1 min read

अतरौली विधानसभा के नगला लोढ़ा गांव में 2 जुलाई को हाथरस में हुए सत्संग में भगदड़ के दौरान श्री रमेश चंद्र जी के घर पर पहुंचकर उनकी पत्नी की दुःखद मृत्यु हुई। मंत्री ने परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से 02 लाख की आर्थिक सहायता राशि के चैक प्रदान किया। चेक प्राप्त करके परिवारिजन भावुक हो गये और गमगीन माहौल देखकर मंत्री संदीप सिंह ने भी भावुक होकर परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार साथ खड़ी है। इस मौके पर एसडीएम अतरौली अनिल कुमार कटियार, साहब सिंह राजपूत ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद थे।