बारिश से मूंगफली की फसल को नुकसान,खेतो में भरा पानी
1 min read


अतरौली: क्षेत्र में सीजन की पहली तेज बारिश ने मूंगफली की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। फसल की खुदाई प्रभावित हुई। सुखाने के लिए डाली गई मक्का की फसल भी बारिश में भीग गई। फसलों पर बारिश का असर हो जाने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। फसल प्रभावित हो जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई।
मूंगफली की फसल पूरी तरह से तैयार हो गई है। किसान फसल की खुदाई में लगा हुआ था, लेकिन दो तीन हुई तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया।
फसलों में पानी भरा देख किसान के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई। खेतों में पानी देखकर किसान ने मूंगफली की खुदाई का कार्य नहीं किया। इसके अलावा इस समय खरीफ की फसल में मक्का, उर्दू, मूंग, अरहर, तिलहन आदि की फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। खेतों में पानी भर जाने से यह काम भी रुक गया।
मूंगफली की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस समय खुदाई का समय है। तेज बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है। फसल में किल्ला फूटने का खतरा पैदा हो गया है।- अमित कुमार गांव सफीपुर, किसान
