प्लेयर चॉइस रामापेंट ने हार्डवेयर अलीगढ़ को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
1 min read
अलीगढ़ अतरौली नगर के रामा पेंट एंड हार्डवेयर प्रतिष्ठान के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर चॉइस रामापेंट अतरौली ने अलीगढ़ हार्डवेयर को हराकर ट्रॉफी जीत ली विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान ने बताया कि रामा पेंट एंड हार्डवेयर अतरौली के द्वारा आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर चॉइस रामा पेंट ने टॉस कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज डिंपल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक लगाते हुए 8 चौकै की मदद से सर्वाधिक 60 रन अरविंद कुमार 18 रन धनवीर 7 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य दिया हार्डवेयर अलीगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ठाकुर दो योगेंद्र दो विकास ने एक खिलाड़ी को आउट किया लक्ष्य का पीछा करने उतरे हार्डवेयर अलीगढ़ के ओपनर बल्लेबाज पारितोष राज एवं जिया खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर दी पारितोष राज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 जिया खान 25 रन अन्य किसी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई 25 रनों से प्लेयर चॉइस रामापेंट अतरौली ने हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया सौरभ तीन मोनू राजपूत दो रणवीर ने एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच डिंपल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज परितोष राज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सौरभ सर्वश्रेष्ठक्षेत्ररक्षक विराट कोहली मुख्य अतिथि इफ्तिखार खान एवं विशिष्ट अतिथि मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से विजेता और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर विनोद राजपूत सुभाष राजपूत आनंद शर्मा दीपू सक्सेना मसीहा आलम अरुण राज वरुण चौधरी कोच रिजवान खान ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया