आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चो का पोषाहार बांटने के बजाय अपने मवेशियों को खिलाती है
1 min read
अतरौली। सूरतगढ़ की प्रधान उर्मिला देवी के पति मानवेंद्र प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बच्चों को पोषाहार न बांटने का आरोप लगाया है। कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के साथ पोषाहार और एक बोरी दलिया गांव की चक्की पर पकड़ा है। आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषाहार बांटने के बजाय चक्की में पिसवाकर अपने मवेशियों को खिलाती है। गांव के लोग उस पर नजर रखे थे। मंगलवार को लोगों ने जानकारी दी तो वह चक्की पर पहुंचे। वहां पर एक बोरी में करीब 40 किलो दलिया रखा था। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।