प्रसूता की मौत पर स्वजनो का सीएससी पर हंगामा, लापरवाही का आरोप
1 min read
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा, 10 जून को हुई थी खुशबू की डिलीवरी
अतरौली : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चिकित्सकों की बेपरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन ने हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है।
गांव कुंजलपुर निवासी 23 वर्षीय गर्भवती खुशबू पत्नी वीरपाल सिंह 10 जून को वह गांव की आशा के साथ सीएचसी में चिकित्सकों से परामर्श लेने पहुंची। इसी बीच सीएचसी के स्टाफ ने उन्हें प्रसव के लिए भर्ती कर लिया। खुशबू के यह दूसरा बच्चा पैदा होना था। शाम को खुशबू ने बेटी जन्म दिया। स्वजन का आरोप है कि प्रसव के कई घंटे बाद तक सब कुछ ठीक
था, लेकिन रात को अचानक में खुशबू की हालत बिगड़ गई और उन्हें अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगी, ने जिसको लेकर परिजनों की कई बार स्टाफ से कहासुनी भी हो गई। फिर भी किसी ने कोई सुनवाई नहीं की डा और यहीं ठीक होने का भरोसा देते हुए टालते रहे। हालत ज्यादा बिगड़ने
पर परिजनों ने जब ज्यादा कहासुनी की तो देर रात प्रसूता को अलीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को लेकर अलीगढ़ जा रहे थे कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। गुरुवार को परिवार के दर्जनों सीएचसी पहुंचे और महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। परिजनों का आरोप था कि इलाज लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। इंस्पेक्टर रीतेश कुमार बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।