कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 18 जून को
1 min readकृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 18 जून को
अलीगढ़ 12 जून 2024 (सू0वि0): कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 18 जून को प्रातः 10ः30 बजे से कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2024 का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त कृषि निदेशक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में आगरा, बरेली एवं अलीगढ़ मण्डल के कृषि से जुड़े विभागों, विकास खण्ड एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। गोष्ठी में कृषकों को वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम जानकारियां दी जाएंगी।