लोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे हल्के व भारी वाहन स्वामी 18 जून तक जमा कराएं लॉग बुक
1 min readलोकसभा निर्वाचन-2024 में लगे हल्के व भारी वाहन स्वामी 18 जून तक जमा कराएं लॉग बुक
अलीगढ़ 12 जून 2024 (सू0वि0): उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त हुये हल्के व भारी वाहन के वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि यदि उक्त निर्वाचन में प्रयुक्त वाहन की लॉग बुक आप द्वारा जमा नहीं की गयी है तो 18 जून 2024 तक सहायक प्रभारी अधिकारी यातायात या जिला पूर्ति कार्यालय, कलेक्ट्रेट में जमा करा दें, जिससे कि भुगतान की कार्यवाही ससमय पूर्ण की जा सके।