खादी उत्पादों पर केवल खादी इण्डिया के लोगो का ही होगा प्रयोग
1 min readखादी उत्पादों पर केवल खादी इण्डिया के लोगो का ही होगा प्रयोग
अलीगढ़ 30 मई 2024 (सू0वि0): उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) अंतर्गत वित्त पोषित इकाईयों को सूचित किया है कि खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार एवं उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा यह निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अपने उत्पाद पर केवल खादी इण्डिया के लोगो का ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं। भारत सरकार के निर्देशानुसार अपने उत्पाद पर खादी के नाम का उपयोग जैसे ’’नेचुरल खादी’’ या ’’खादी आर्गेनिक’’ जैसे नामों के साथ ’’खादी’’ शब्द का उपयोग करना वर्जित होगा।
उन्होंने जनपद की समस्त पीएमईजीपी इकाईयों से अनुरोध किया है कि उक्त निर्देशांे का अनुपालन करना सुनिश्चत करें।