Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

आयुक्त अलीगढ़ मंडल द्वारा मंडल कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की कार्य दक्षता की दृष्टिगत विशेष स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया

1 min read

आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ द्वारा मण्डल कार्यालय के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों की कार्यदक्षता के दृष्टिगत मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारी / कर्मचारियों के नियमित / विशेष स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा कैम्प का आयोजन दिनांक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से कराया गया जिसमें पं० दीनदयाल उपाध्याय 100 शैया युक्त संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ के डाक्टरों की टीम द्वारा अधिकारियों / कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा कैम्प का शुभारम्भ आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया। कैम्प के शुभारम्भ में आयुक्त द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को दैनिक जीवन में योगाभ्यास तथा नियमित खान-पान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समझाया कि किस प्रकार हम अपने नियमित दिनचर्या के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ्य और मन को प्रसन्न रख सकते हैं। हमारे नियमित भोजन में हमारी घरेलू रसोई, हमारे स्वस्थ्य शरीर को रखने के लिए गुणों की खान है।

कैम्प में सभी अधिकारी/कर्मचारियों के खून/ब्लड प्रेशर/शुगर लेवल सहित अन्य कई जाचें डाक्टरों की टीम द्वारा की गयी। इस अवसर पर श्रीमती चैत्रा वी. आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़, डा० कंचन सरन, अपर आयुक्त (प्रशासन), भगवान शरण, अपर आयुक्त-प्रथम, वी० के० सिंह, अपर आयुक्त द्वितीय, सर्वेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त, देवेन्द्र सिंह, डी०आई०जी०, स्टाम्प, रामनरेश यादव, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, पूरन चन्द सहायक आयुक्त, औषधि, श्रीमती अनुला वर्मा, मण्डलीय, अर्थ एवं संख्याधिकारी, संजय गौड़, प्रशासनिक अधिकारी सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

कैंप की समस्त व्यवस्थाओं का संचालन नवीन जैन न्याय सहायक आयुक्त कार्यालय अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed