गांव फजलपुर में जल भराव से लोग भारी परेशान हैं गलियों में पानी भर गया पानी
1 min read


गांव के पास बंबा है जिसमें लगभग 35साल से भी ज्यादा समय से गांव का पानी बंबा में जाता था, बांबा निर्माण से पहले गांव का पानी सड़क किनारे खेतों मे जाता था लेकिन बंबा निर्माण के समय कोई भी पुलिया आदि का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा नहीं किया गया इस लिए गांव का पानी बंबा में जाता है। अब सिंचाई विभाग ने गांव का पानी बंबा में जाने से रोक दिया है और ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों को चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी गांव का पानी बंबा में भेजा तो उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा इसलिए पानी गांव में भरा हुआ है। आज गांव वासियों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र लोधी के साथ उपजिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर गांव से घरों का पानी गांव से बाहर निकलवाने की गुहार लगाई , जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र लोधी ने कहा कि गांव में जल भराव से बीमारी फैलने का भय है यदि शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो ग्राम वासियों के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
साथ में धर्मवीर सविता, बाबा खमानी दास, हरपाल सिंह लोधी, डॉ प्रेम कुशवाह, छोटेलाल लोधी, आदि लोग मौजूद रहे।
