पुलिस ने बियर की 25 पेटी सहित आरोपी को हिरासत में लेकर भेजा जेल
1 min read

अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में पुलिस ने अपराधों की रोकथाम करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की गई बियर की 25 पेटी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 मई को गाजियाबाद से कैंटर गाड़ी में 700 पेटी बियर की लाद कर लखनऊ जा रही थी इसी दौरान कैंटर चालक ने बियर की 40 पेटी चोरी होने की सूचना कैंटर मलिक सोनू सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी गांव जिरौली हीरा सिंह थाना अकराबाद को दी कि कैंटर का त्रिपाल फाड़ कर किसी ने बियर की पेटी चोरी कर ली है। गाड़ी मलिक ने उक्त घटना की सूचना थाना पुलिस को दी जहां पुलिस ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर जांच करते हुए गाड़ी चालक से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बियर चोरी का खुलासा करते हुए गाड़ी चालक विशाल यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी गांव सिकंदरपुर थाना अकराबाद से 25 पेटी बियर की बरामद करते हुए जेल भेजा है।