Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सायं 06 बजे तक औसत 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ

1 min read

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा
निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सकुशल सम्पन्न

प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सायं 06 बजे तक औसत 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ

दिनांक 07 मई, 2024

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 08-सम्भल, 16-हाथरस (अ0जा0), 18-आगरा (अ0जा0), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-आंवला तथा 25-बरेली में 07 मई को मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त निर्वाचन क्षेत्र 12 जनपदों- मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में अवस्थित हैं।

उन्होंने बताया कि सायं 6ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 10 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में औसत 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 8-सम्भल में 62.81 प्रतिशत, 16-हाथरस(अ0जा0) में 55.36 प्रतिशत, 18-आगरा (अ0जा0) में 53.99 प्रतिशत, 19-फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, 20-फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, 21-मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत, 22-एटा में 59.17 प्रतिशत, 23-बदायूं में 54.05 प्रतिशत, 24-ऑवला में 57.08 प्रतिशत, 25-बरेली में 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य से प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 10,208 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

इसी प्रकार तृतीय चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा-85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें से सम्बन्धित मतदाता तथा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिक) में 17,278 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।

इसके अतिरिक्त कुल 41,908 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 13,515 कार्मिकों को ई0डी0सी0 जारी किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 10 सामान्य प्रेक्षक, 06 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये। इसके अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि 07 मई को मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ईमेल के माध्यम से कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से तत्परता से निस्तारण कराते हुए राजनैतिक दलों को ईमेल के माध्यम से अवगत भी करा दिया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में सभी 20415 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान जहॉं कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई।

जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 167 बैलेट यूनिट (बी0यू0), 295 कन्ट्रोल यूनिट (सी0यू0) एवं 478 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6ः00 बजे तक कुल 48 बी0यू0, 48 सी0यू0 एवं 152 वीवीपैट बदले गये।

चुनाव पूरी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed