डिलीवरी के दो महीने बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
1 min read




डिलीवरी के दो महीने के बाद महिला की मौत हो जाने का एक मामला सामने आया है। वहीं मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहरीर मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें गांव मोहसनपुर निवासी मुकेश कुमार की शादी 17 मई 2023 को गांव सूरतगढ़ निवासी सरनाम सिंह की बेटी 25 वर्षीय अल्का के साथ हुई थी। मुकेश कुमार ने बताया कि 6 मार्च 2024 को अल्का को प्रसव के लिए परिजनों ने अतरौली नगर के पालीमुकीमपुर मार्ग स्थित हनुमानगढ़ी के निकट शाइन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। महिला को ऑपरेशन के बाद बेटा पैदा हुआ।
प्रसव के बाद परिजन महिला को घर ले गए, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं हुई। ऑपरेशन के बाद पेट पर लगाए गए टांकों की जगह पस पड़ गया। परिजन महिला को फिर से उसी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे। जहां उसे कुछ दिन भर्ती रखने के बाद नर्सिंग होम संचालक ने हरदुआगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां करीब एक माह तक महिला का इलाज हुआ, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
ज्यादा हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर अतरौली पहुंचे और नर्सिंग होम में रखकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।