रजत चौहान ने 301 रनो की रिकॉर्ड पारी खेलकर तिहरा शतक लगाया
1 min read
रूपेंद्र कुमार अतरौली
अलीगढ़ अतरौली नगर के प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट मैच प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी अतरौली एवं टाइगर क्रिकेट क्लब चंदौसी के बीच खेला गया रजत चौहान के तिहरा शानदार रिकॉर्ड शतक लगाकर 301 रन की पारी की मदद से चंदौसी को 173 रनों से हरा दिया
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज तनिष्क कुमार 41 रन रजत चौहान ने मैदान के चारों ओर शानदार स्ट्रोक खेलते हुए 237 गेंद का सामना करते हुए 42 चौके एवं 13 गगनचुंबी छक्के लगाकर 301 रनों की रिकॉर्ड शानदार पारी खेलकर एक ओर दीवार की तरह डटे रहे युग शर्मा 22 कपिल 33 गौरव कुमार 11 रनों के योगदान से प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी अतरौली ने 463 रन का विशाल लक्ष्य दिया चंद्रबीर तीन योगेश दो नमन राज ने एक खिलाड़ी को आउट किया टाइगर क्रिकेट क्लब चंदौसी लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज अंशुल कुमार ने शतकीय पारी 103 प्रशांत राजपूत 69 रन सुमित 19 रन मौसम यादव 14 रन उमेश 19 रन चंद्रवीर 24 रनों के योगदान से 66 ओवर में 289 रन पर पूरी टीम सिमट गई गेंदबाज गौरव कुमार दो कपिल दो परितोष राज दो रजत चौहान एक संचित एक उमेश एक खिलाड़ी को आउट किया प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी अतरोली ने 173 रनों की विशाल अंतर से मैच जीत लिया मैन ऑफ़ द सीरीज रजत चौहान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस अवसर पर एडवोकेट राकेश गौतम एडवोकेट शराफत अली प्रेमवीर सिंह फौजी रमाशंकर पाराशर वरुण चौधरी संदीप शर्मा चंदन शर्मा गौरव शर्मा राजीव गॉड रामवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे कोच रिजवान खान ने सभी आगुंतक का आभार प्रकट किया