मतदान जरूरी है !
नगर पंचायत मडराक निवासी सुनील कुमार पुत्र हरिश्चंद्र सात फेरे लेने से पहुंच पहले मतदान करने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या- 2 पर सुबह दस पहुंचे
1 min read

मतदान जरूरी है !
नगर पंचायत मडराक निवासी सुनील कुमार पुत्र हरिश्चंद्र सात फेरे लेने से पहुंच पहले मतदान करने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या- 2 पर सुबह दस पहुंचे ! आज दिल्ली स्थित विजयनगर इलाके में जाने से पहले सबसे पहले उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया फिर उसके बाद बारात लेकर दिल्ली रवाना हो गई, घर में शादी की रस्में के साथ -साथ लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने के लिए शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर समय निकालकर मतदान करने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे और सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
