Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

अलीगढ के ब्लॉक जंवा में प्राचीन शिव मंदिर का रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी काट दी गई बिजली बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

1 min read
पत्रकार पवन राजपूत

ब्लॉक जवां के कासिमपुर पॉवर हाउस के अंतर्गत मंदिर मार्केट पर बहुत ही प्राचीन शिव मंदिर है जिसका रजिस्ट्रेशन भी हो रखा है उस मंदिर की लाइट काट दी गई है दिन मंगल वार मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम होना था लाइट काटने की बजह से कार्यक्रम मे दिक्कत आ रही है जिसके चलते मुख्य महाप्रबंधक के घर के बाहर एक ब्रद महिला cgm से मिलने पहुंची तो cgm ने फटकार कर भगा दिया जिसके चलते महिला तेज धूप मे अकेले धरने पर बैठ गई परन्तु मुख्य महाप्रबंधक ने उनकी कोई बात नहीं सुनी जिसकी सूचना विहिप बजरंगदल के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियों को मिली तो मौके पर अरुण तोमर सत्यम कुशवाह ओमकार चौहान पहुचे मौके पर एस ई व एक्सियन पहुचे जो कि खुद को आरएसएस का पदाधिकारी बताकर विहिप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओ को दबाने की कोशिश कर रहे थे और प्रखंड गौरक्षा प्रमुख ओमकार चौहान व प्रखंड मंत्री सत्यम कुशवाह जी से कहासुनी हो गई इस विषय का हल न निकलने पर विहिप के सेवाविभाग के मंत्री श्री रामकुमार आर्य जी को सूचना दी गई रामकुमार आर्य जी ने तत्काल जिलाधिकारी व कमिशनर से बात की उच्च अधिकारियो के चलते काफी लम्बे समय मे शिव मंदिर की लाइट चालू की गई बोले ज्यादा राजनीती करोगे तो लाइट कटवा देंगे चुनाव के बाद लाइट काटने की धमकी देकर चले गए जबकि भाजपा सरकार मे पहिलाओ के सम्मान के लिए नारी शक्ति जैसे नये नये कैम्पेन चलाये जा रहे है प्रखंड मंत्री सत्यम कुशवाह जी ने कहा आगे से इस तरह की शिकायत आई तो अपने उच्च पदाधिकारियों के सहयोग से इनके विभाग के अधिकारियो से बात करेंगे इस मौके पर अरुण तोमर सनी वर्ष्णैय शितन्शु चौहान ऋषभ राघव सशांत राघव आदित्य चौहान दुर्गेश अंशुल चौहान रोहन चौहान रोहित चौहान अनमोल राघव अभय चौहान अजीत कुमार योगेश गुंजेल रानू ठाकुर मनीष कुमार लोकेश ऋषि शिवम् देवेश राघव अन्य सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

PAWAN RAJPOOT
Author: PAWAN RAJPOOT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed