बच्चों ने रैली निकालकर शिक्षा स्वास्थ्य और मतदान के लिए किया जागरूक
1 min read
Roopendra Kumar
बिजोली ब्लॉक के गांव सफीपुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता व संचारी रोग जागरूकता के तहत पूरे गांव में भ्रमण कर रैली निकाली गई
इसमें बच्चों ने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने और संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने बेटी-बेटा एक समान, शिक्षा दो सबको समान, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, के अलावा मतदान करना जरूर, चाहे हो कितना मजबूर, सोच समझकर करें मतदान, फिर करेंगे जलपान और मौसम बदल रहा है, हमें हमको इससे बचना है, साफ- सफाई का रखें ध्यान, तभी सुखी रहेगा अपना परिवार, के नारे लगाए।
प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक सुनील कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं संग गांव में रैली भ्रमण कर अभिभावकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदान के प्रति जागरूक किया।
प्रभारी अध्यापक ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ऐसे में परिषदीय विद्यालय में बच्चों का दाखिला कराएं। छात्र-छात्राओं ने भी अभिभावकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और मतदान के प्रति जागरूक किया।
कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है। बिना शिक्षा के समाज की बेहतरी तय नहीं हो सकती। ऐसे में सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। इस मौके पर इंचार्ज अध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक गुंजन गुप्ता, पीयूष कुमार शर्मा, अफरोज गोरी, हेमलता शर्मा, मनोरमा शर्मा, और आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रहे।
