नारी तुम नारायणी तुमको बरामबार प्रणाम है
1 min read
नारी तुम नारायणी तुमको बरामबार प्रणाम है

अतरौली -अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सामाजिक संस्था युवा पहल परिवार द्वारा मौहल्ला ऊंचान स्थित ग्रीन पार्क ‘नारी तुम नारायणी’ तुम हो सर्जनकर्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस मे अलग अलग क्षेत्र कि महिलाओ और टॉपर छात्राओं क़ो सम्मानित किया गया महिला जागरूकता व महिला सशक्तीकरण की भावना से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ आर ए एफ कॉमनडेंट अजय शर्मा, सीओ अतरौली अकमल खान, तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा वरिष्ठ लेखिका डॉ उषा अरोड़ा ने सयुंक्त रूप से माँ शारदे के प्रतिमा के सामने दीप प्रजुलित कर किया संस्था के संरक्षक प्रो दिनेश गुप्ता और अध्यक्ष इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने सभी अथितियों पटका पहना कर और गीता व तुलसी का पौधा भेंट कर सभी का स्वागत किया सीओ अकमल खान ने कहा कि महिलाओं को समाज में अपनी भूमिका को समझना होगा नारी मान,अभिमान व संस्कार होती है नारी को समानता का अधिकार प्राप्त है, उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप समाज के विकास में योगदान देना चाहिए उन्होंने जहाँ नारी तुम नारायणी कविता भी पड़ी
नारी तुम नारायणी
नारी तूम नारायणी
इस जग की पालनहारिणी
नारी तूम नारायणी
रिश्तों को अर्थ नया देती,
हर भावना को अभिव्यक्ति.
कभी मीरा, कभी राधा
कभी भक्ति, कभी शक्ति.
रस भरती जीवन में बनकर
माँ, बहन, पत्नी, बेटी
इस अद्भुत अहसास बिना है
सदा अधूरा हर व्यक्ति
नारी व्यक्ति नहीं अहसास है
एक आशा है, विश्वास है
नवप्राण फूँक दे जीवन में
ऐसी एक अद्भुत साँस है
धरती पर मदर टेरेसा है
नभ में सुनीता विलियम है
यह उमा,रमा, यह शारदा
यह फातिमा, यह मरियम है
यह इंदिरा बनकर एक नया
भूगोल और इतिहास रचे
और प्राण छीन ले यम से भी
मन में ऐसा विश्वास बसे
नर से है नारी शब्द बड़ा
नर से इसका संकल्प बड़ा
है सबसे कठिन परीक्षा इसकी
इन का तपोबल सच्चा है
क्यों भूल रहे महिमा इसकी
यह स्वयंसिद्ध, सम्पूर्ण है
यह माँ नहीं है जग में तो
फिर सारी सृष्टि शून्य है
माँ अन्नपूर्णा है तू ही
है तू ही वीणावादिनी
हे शक्तिस्वरूपा, जगदम्बा
हे नारी तूम नारायणी
इस जग की पालनहारिणी
हे नारी, तू नारायणी
कॉमनडेंट अजय शर्मा ने कहा आज की महिलाएं सिर्फ घर नहीं चलाती बल्कि देश और दुनिया की तरक्की में भी अपना लोहा मनवा रही हैं। महिलाओं ने अपनी प्रतिभा, कौशल और जज्बे के दम पर अपना लोहा मनवाया है। महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए, उनके देश और दुनिया की तरक्की में योगदान करने के लिए और उनकी सराहना करने के लिए ही हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित है। महिलाओं को मान-सम्मान और उनका अधिकार देने के लिए ही महिला दिवस मनाया छात्राओं को शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए उन्होंने महिला सशक्तीकरण पर बल दिया
वरिष्ठ लेखिका ने किया कविता पाठ नारी तू एक तेरे रूप अनेक नारी तेरे कई रूप
तू वसुधा तुझमें समाए सब स्वरूप
चंचल तन है और मन निर्मल
व्यवहार भी कुशल और वाणी कोमल
सदैव समर्पिता तू , ममता का आँचल |
नदि सा चलन तेरा जा मिलती सागर में
देती जीवन कई रिश्तों ज्यों अमृत गागर में
है सृष्टि की जननी तू प्रेम रूप धारिणी
तू शक्ति सहारिणी तू सबल कार्यकारिणी
तू अन्नपूर्णा अर्पिता तू मूरत ममता की
प्रचंड तेरी क्षमता और अखंड सहनशीलता
तू दुर्गा तू सरस्वती तू लक्ष्मी तू ही सीता
कार्यक्रम के समापन पर प्रो दिनेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया
संचालन ललित शर्मा ने किया
ये हुई सम्मानित
डॉ निधि सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ उषा अरोड़ा लेखिका,पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्णा कुमारी,नीलिमा पता एडवोकेट,अनीता वर्मा प्रधानाचार्य नगर पालिका इंटर कॉलेज, शशि वाला वार्ष्णेय समाज सेवा, ममता गुप्ता ब्रह्म कुमारी, राजकुमार कुमारी वार्ष्णेय संचालिक श्रीहरिणाम संकीर्तन,मनीषा कुमारी श्रीखाटूश्याम मण्डल, अनीता उपाध्याय श्रीगोरा मण्डल, अंजना सक्सेना प्रिंसिपल तीनिबूलसम स्कूल
धार्मिष्ठा शर्मा प्रिंसिपल प्रेम मेमोरियल सेंट मेर्री स्कूल
टॉपर छात्राए -कृतिका शर्मा, इक़रा सरताज़, इकरा खान
ये रहे उपस्थित – संदीप कुमार कस्वां चौकी इंचार्ज,माया गुप्ता मालती शर्मा, मीणा वार्ष्णेय, स्नेहलता वार्ष्णेय,शांति देवी शर्मा,तनुज सोनी, देवू शर्मा, डॉ कमल किशोर,संदीप अरोड़ा,गज़ाला खान, सतेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता,मुन्नी रावल, ममता कुमारी, राधा कश्यप, डॉली भारद्वाज,मंजू गुप्ता, गृह पूजा अग्रवाल आदि थे
