Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

प्रधानमंत्री जी ने पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ कर वर्चुअल माध्यम से 3 लाख बंचितों को 720 करोड़ की धनराशि का किया हस्तांतरण

1 min read

मा0 प्रधानमंत्री जी ने पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ कर वर्चुअल माध्यम से 3 लाख बंचितों को 720 करोड़ की धनराशि का किया हस्तांतरण



विकास भवन में सजीव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित कर मा0 विधायकगण एवं मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने लाभार्थियों को किया लाभान्वित



अलीगढ़  मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार की आर्थिक सशक्तीकरण योजनाओं के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) के माध्यम से लक्षित समूहों के लाभार्थियों के साथ हाइब्रिड मोड में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करते हुये एक लाख लाभाथियों कों रियायती ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पीएम सूरज पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

मा0 प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों के लाभार्थियों से संवाद कर उनके जीवन आये सकारात्मक बदलाव की भी जानकारी प्राप्त की जिससे अन्य युवा भी प्रेरणा ले सकें। मा0 प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर 470 जिलों के 3 लाख लाभार्थियों के खातों में 720 करोड़ रूपये की धनराशिक का भी हस्तांतरण किया। उन्होंने कहा कि सूरज पोर्टल के माध्यम से अब बिना किसी बिचैलिए के कट व कमीशन के बंचित समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकेगी। यह सकारात्मक बदलाव दिल को सुकुन देने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अलग नहीं हूॅ, आप सभी में अपना परिवार देखता हूॅ। आज बंचितों को भी सामान्य लोगों की ही भांति गैस चूल्हा, बैंक, आवास एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। जिन्होंने विकास की बाट जोहते हुए कभी उम्मीद ही छोड़ दी थी, सरकार उनके द्वार स्वयं पहुॅची है। 10 वर्षों में करोड़ों परिवारों को पक्के घर, शौचालय एवं गैस कनेक्शन दिए गये। छात्रवृत्ति की धनराशि बढ़ाई गई, मेडिकल की सीटों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का प्राविधान किया। सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण की विभिन्न योजनाआंे का सर्वाधित लाभ बंचित समाज को ही मिला है। बाबा साहेब और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनकी प्रतिष्ठा को सम्मान दिया गया।

मा0 प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से  देखा व सुना गया। इस अवसर पर मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा एवं मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने जनपद के लगभग 150 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं चैक वितरित किए। इस अवसर पर आर्यावृत बैंक के लीड बैंक मैनेजर, उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक की निदेशक श्रीमती सत्या सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक ए0के0 मुदगल, जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी, रंजना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती संध्या रानी बघेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

—-

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed