प्रधानमंत्री आज दाउद खां स्टेशन पर माल गलियारा के नवनिर्मित स्टेशन का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण
1 min readमा0 प्रधानमंत्री जी मंगलवार को दाउद खां स्टेशन पर माल गलियारा के नवनिर्मित स्टेशन का करेंगे वर्चुअली लोकार्पण
अलीगढ़ 11 मार्च 2024 (सू0वि0): मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर विशेष रेल परियोजना के तहत कल 12 मार्च को प्रातः 8 बजे से पूर्वी समर्पित माल गलियारा के नवनिर्मित स्टेशन का लोकार्पण और न्यू दाऊद खां स्टेशन पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दाउद खां स्टेशन पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि होंगे।
प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल डीएफसीसीआईएल एमके सारस्वत ने बताया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी अहमदाबाद से 85000 करोड़ की लगभग 6000 रेलवे परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा। वह अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के संचालन एवं नियंत्रण केंद्र का दौरा भी करेंगे। कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्घाटन के साथ ही 10 नई वंदे भारत ट्रेन को भी झंडी दिखाएंगे। दाऊद खां स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एलईडी के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा।