अतरौली नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 53 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव पास
1 min read




रूपेंद्र कुमार अतरौली
अतरौली नगर पालिका परिषद में सोमवार को बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 53 करोड़ 10 लाख 74 हजार 440 रुपये के प्रस्ताव पास हुए। पालिका के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट की बोर्ड की बैठक को बुलाने के लिए सभासदों के यहां पर एजेंडा भेजा गया। कुछ सभासदों का आरोप था कि बोर्ड की बैठक का एजेंडा कम से कम आठ दिन पहले आना चाहिए। इसका काफी सभासदों ने विरोध किया। पालिका सभागार में चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुरू हुई।
बैठक शुरू होते ही विरोधी सभासदों ने बैठक रजिस्ट्रर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस दौरान तीखी नोकझोक के बीच विरोधी 11 सभासद बैठक का बहिष्कार करके चले गए। वही बैठक का 14 सभासदों ने समर्थन किया। विरोध करने वाले सभासद मुकेश मलिक ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सभासदों की कोई बात नहीं सुनी जाती है।

अपनी मर्जी से सभासदों का समर्थन लिख लिया जाता है। सभासदों के वार्डों में दिन व दिन समस्याएं बढ़ती ही जा रही है। इस संबंध में ईओ वंदना शर्मा ने कहा कि बजट की बैठक में 14 सभासद ही उपस्थित हुए। 25 सभासदों वाले बोर्ड में बजट पास करने के लिए आधे से अधिक सभासदों की जरूरत थी। इसलिए चेयरमैन समेत 15 लोग मौजूद रहे।
उसके आधार पर बोर्ड की बैठक में 53 करोड़ 10 लाख 74 हजार 440 रुपये के प्रस्ताव पास हो गए हैं। बैठक में सभासद रहे सोहिल राईन,माया गुप्ता, बंटी सिंह, राजवती, सीमा देवी, अब्दुल राजिक, मुन्नी बेगम, मोहिसन खां, विजयपाल सिंह, गुडडो देवी, मुन्नी बेगम मौजूद रहे। जबकि विरोध करने वाले सभासद भीम प्रकाश उर्फ बंकी कुमार, भगवती वर्मा, मुकेश मलिक, फरमान उल्ला खां, कपिल गुप्ता, विजेंद्र कुमार, राधा देवी, अशरफ अली, मधु वर्मा, ताहिरा बानों, सुनीता देवी रही।