Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 20 ग्रामीण मार्गों का हुआ लोकार्पण

1 min read

प्रधानमंत्री जी द्वारा रविवार 10 मार्च को अलीगढ़ एयरपोर्ट के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अर्न्तगत 104.57 करोड़ की 158.16 किलोमीटर की 20 सड़कों परियोजनाओं का भी लोकापर्ण किया गया। टी-1 लोधा से एनएच वाया जिरोली, बुलकगढी लंबाई 6.750 मीटर लागत 4.18 रुपए, एपीए रोड से बिजोली दादो रोड वाया ककराली लम्बाई 8.270 लागत 6.53 करोड़, जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ लम्बाई 9.100 लागत 3.82 करोड़, पीटीए मथुरा रोड से सलपुर करनपुर लम्बाई 7.220 लागत 3.29 करोड़, दादो राजमऊ रोड से नगला पुरविया लम्बाई 6.000 लागत 3.78 करोड़, अलीगढ़ रामघाट रोड (रायपुर) दलपतपुर) से जमानपुर लम्बाई 5.765 लागत 4.18 करोड़, अलीगढ़ मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला लम्बाई 6.500 लागत 4.63 करोड़, अलीगढ़ अनूपशहर रोड से रामघाट रोड वाया वाजिदपुर लम्बाई 9.300 लागत 6.58 करोड़, चण्डौस से किन्हुआ लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड़,जीटी रोड दौराऊ रोड से वीरपुरा वाया नगला सरुआ लम्बाई 10.040 लागत 7.39 करोड़, पीटीए रोड से फतेहगढ़ी लम्बाई 8.400 लागत 5.76 करोड़, गोरई से जमो खुर्द लम्बाई 5.200 लागत 3.31करोड़, इगलास से गोरई रोड लम्बाई 8.580 लागत 5.89 करोड़, चण्डौस से डाबर रेलवे स्टेशन लम्बाई 5.460 लागत 3.84 करोड, जीटी रोड अलीगढ रोड से लोहारा नगला बारोन लम्बाई 7.000 लागत 4.68 करोड़, नानऊ सांकरा रोड से भोजपुर लम्बाई 5.615 लागत 3.81करोड़, सिहोर रजवाहा पटरी से बरहद लम्बाई 14.622 लागत 8.31करोड़, हाथरस गौण्डा रोड से असरोई लम्बाई 6.000 लागत 3.84, टी02 से पोथी लालपुर बोर्ड वाया मलिकपुर लम्बाई 7.685 लागत 5.41 करोड़, टेटी गॉव रोड से इगलास वाया हरोथा गोरई लम्बाई 15.200 लागत 11.11करोड़ है।

—–लोकापर्ण समारोह में मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, डा0 तारिक मंसूर, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, महापौर प्रशांत सिंघल, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला, महानगर अध्यक्ष इंजी0 राजीव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा0 गोपाल सिंह, चौ0 देवराज सिंह, ठा0 श्यौराज सिंह, जिला महामंत्री पं0 शिवनारायण शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, मण्डलायुक्त चैत्रा वी0, आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी0, वीसी एडीए अतुल वत्स, नगर आयुक्त अमित आसेरी, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट सहित अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed