गंगीरी वार्ड 43 जिंपं सदस्य अर्चना यादव ने जीतने के बाद नहीं देखा क्षेत्र अनिल क्रांतिकारी
1 min read

अलीगढ़ गंगीरी प्रथम वार्ड नंबर 43 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अर्चना यादव ने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ी थीं जिनको क्षेत्र की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया था लेकिन अर्चना यादव ने क्षेत्र की जनता के साथ विश्वास घात किया तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हैं चौथा वर्ष चल रहा है जनता के लिए विकास और सुख-दुख में भाग लेने की तो बहुत दूर रही लेकिन आज तक क्षेत्र में भ्रमण करने घूमने तक नहीं आए जिससे क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है इस बात पर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अर्चना पर किसान कामगार मोर्चा अध्यक्ष अनिल यादव ने निशाना साधा उन्होंने कहा वार्ड नंबर 43 की जनता बहुत ही भोली भाली जनता है किसान और मजदूर वर्ग के लोग हैं क्षेत्र में विकास की बात तो बहुत दूर रही गरीब मजदूर बेसहारा लोगों के यहां घूमने भ्रमण करने तक नहीं आए ऐसे लोगों को दोबारा मौका नहीं मिलना चाहिए पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 43 गंगीरी प्रथम से अनिल कुमार क्रांतिकारी ने बताया जो किसानों के हित की बात करें किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़े दवे कुचले शोषित वंचित ऐसे लोगों को रोजगार दिलाई और सुख-दुख में साथ दे कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा रहे ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए 4 साल तक क्षेत्र में भ्रमण करने ना आना निंदनीय है जनता को गुमराह किया गया उनके साथ छल किया गया धोखा किया गया लेकिन अब लालच में नहीं आने वाले हैं समय आने पर सबक सिखाएगी क्षेत्र की जनता