महिला व्यवसायिक कला केन्द्र द्वारा आयोजित फैन्सी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read


रूपेंद्र कुमार पत्रकार
अलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णाजलि मंच पर महिला व्यवसायिक कला केन्द्र द्वारा आयोजित फैन्सी ड्रेस एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम संयोजक रश्मि पंकज,डाॅ.प्रमोद पंकज, सनी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर सावित्री वार्णेय और डाॅ.ऊषा षेखर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें नृत्य की सभी कलाओं पर प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।वहीं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में व्योम प्रिंस,क्वीन ऑफ एविल,हनुमान जी व श्रीराम की थीम पर प्रतिभागी नजर आए।इस फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओजस राठौर, द्वितीय स्थान पर देवांश सिंह व नीतू तृतीय स्थान पर रही।नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.भव्या, याशिका द्वितीय तथा दिया तृतीय स्थान पर रही। वहीं निर्णायक मंडल में सुभद्रा वार्णेय, सीमा,इन्द्रा गुप्ता व नीतू चौधरी रही।

