इंद्र विक्रम सिंह का गाजियाबाद स्थानांतरण, विशाख जी अय्यर बने अलीगढ़ के नए डीएमUP IAS Transfer: कानपुर-अलीगढ से गाजियाबाद तक डीएम के ताबड़तोड़ तबादले, 19 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर
1 min readUP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने सोमवार देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं.कई आईएएस अधिकारी एक ही स्थान पर तीन साल की अवधि से तैनात थे. गाजियाबाद, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, रामपुर ,जौनपुर ,पीलीभीत और कानपुर नगर के जिलाधिकारी बदले गए हैं. नई पोस्टिंग में ज्यादातर विशेष सचिव स्तर के अफसर हैं. इन्हें चुनाव आयोग (election Commission) के निर्देश पर हटाया गया है.
कई जिलों के डीएम बदले, देखें लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया है. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है. गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है. कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है. फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है. वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है.
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अतरौली खबर से जुड़ने के लिए क्लिक करें ????????