अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल ने प्लेयर चॉइस अतरौली को हराकर जीती सीरीज
1 min read
अतरौली के प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर तीन क्रिकेट मैच की रोमांचक सीरीज का समापन अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर ने 2 1 प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी अतरौली को हराकर सीरीज पर कब्जा किया
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता मनोज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी अतरौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभय ठाकुर ने मैदान के चारों ओर स्टॉक लगाते हुए 42 गेंद पर 11 चौकी और 8 गगन चुंबी छक्के लगाकर शतक ठोक102 रन का सराहनीय योगदान दिया आयुष्मान यादव जुझारू पारी खेलते हुए 13 चौक 1 छक्के लगाकर 69 रन रजत चौहान ने तेज गति से रन 5 चौक 1छक्के लगाकर 35 रन विवेक 23 रनों के योगदान से 40 ओवर में 3 14 रनों का लक्ष्य दिया सुमित राजपूत ने चार निखिल ने दो खिलाड़ियों को आउट किया अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की ओर से कृष्ण सारस्वत में 47 सुमित 41 निखिल 18 सचिन 17 रनों के योगदान से 181 रन पर ऑल आउट हो गई प्लेयर चॉइस क्रिकेट एकेडमी132 रनों से मैच जीत लिया सीरीज 2 1 से अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर ने ट्रॉफी जीत ली मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री वीरेंद्र लोधी एवं डॉ कबीर खान ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारा बढ़ाने में सहयोगी होते हैं खिलाड़ियों को नगर पालिका की ओर से प्रोत्साहित करने के लिए कोई कमी नहीं की जाएगी मैन ऑफ़ द सीरीज कृष्णा सारस्वत बेस्ट बैट्समैन आयुष्मान यादव बेस्ट बॉलर सुमित राजपूत बेस्ट फील्डर अर्बन राज जादौन द मैन ऑफ़ द मैच अभय ठाकुर की ट्रॉफी दी गई इस अवसर पर एडवोकेट राकेश गौतम एडवोकेट फिरोज खान डॉ एमपी सिंह बबलू खान मोहसिन खान इफ्तिखार उल्ला खान आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे कोच रिजवान खान ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया