बौनेर गांव में घायल गाय की सूचना पर प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय ने चिकित्सक को बुला कराया इलाज
1 min read
मामला बौनेर गांव का है गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय को सूचना मिली कि गांव में एक गाय का पैर टूटा हुआ है कान में चोट लगी है सूचना मिलते ही लालेश उपाध्याय मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को बोलाया और तुरंत इलाज कराया और लालेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने गांव के प्रधान जी को फोन किया वह पुलिस प्रशासन को फोन किया किसी ने फोन नहीं उठाया उन्होंने गांव के कुछ व्यक्तियों के सहयोग से डॉक्टर को बुलाया और गाय का उपचार कराया
