बिजौली के मां के बेटे को बेरहमी से पीटा फिर भी पीड़ित ने आपबीती बताई और न्याय की लगाई गुहार
1 min read
???? जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र के थाना पाली मुकीमपुर के गांव बिजौली के कुलदीप शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम बिजौली थाना पाली मुकीमपुर के रहने वाले हैं घटना 25 जुलाई 2023 की समय करीब 9:00 बजे की है कुलदीप की मां ने बताया कि मेरी मिठाई की दुकान है मेरी दुकान पर तीन लोग उधार लेने के लिए सामान लेने आए थे मैंने उन्हें मना कर दिया कि मेरी दुकान पर कोई नहीं है मैं उधार नहीं दे सकती इतने में ही मेरी दुकान पर मेरे बच्चे आ गए और मेरे बच्चों से यह तीनों उल्टा सीधा बोलने लगे और मेरा बेटा भी आ गया और मेरे बेटे ने उन्हें फटकार कर भगा ने की कोशिश की तो उन तीनों ने मेरे बेटे को बेरहमी से सड़क पर डालकर लाठी-डंडों से पीटा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है कुलदीप की मां ने बताया कि जब हम शिकायत लेकर थाना पाली मुकीमपुर गए तो उन्होंने कहा कि इनका तो धंधा बन रहा है कपड़े फाड़कर थाने में आ जाती हैं पीड़ित ने कहा कि हमारी पाली थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई और हमसे पुलिस द्वारा बदतमीजी की गई पीड़ित की भाभी ने बताया कि उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि दो कारतूस और तमंचा पाया गया है तो कुलदीप की भाभी ने कहा कि उनके फिंगरप्रिंट भी तो लिया जाए तभी तो मालूम होगा कि तमंचा किस पर पाया गया है और इस पर गोली चलाई गई है
