अतरौली में आज ताजियों का जुलूस पुलिस प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक निकाला गया
1 min read
जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में आज दिनांक 29 जुलाई 2023 को ताजियादारी का जुलूस पुलिस प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक निकाला गया आपको बता दें कि मोहर्रम शरीफ का त्यौहार हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मोहर्रम की 9 तारीख की पूरी रात हजरत इमाम हुसैन की जंग यजीद की। फौज के साथ हुई थी जिसमें हजरत इमाम हुसैन के साथ सिर्फ 72 लोग थे जिसमें बच्चे व महिलाएं शामिल थी जोकि भूखे प्यासे यजीद की हजारों की संख्या की फौज का सामना करते रहे परंतु यजीद की हजारों की संख्या की फौज के सामने हजरत इमाम हुसैन वा उनके साथियों ने हार नहीं मानी और आखिरी दम तक यजीद की फौज का सामना करते रहे और मोहर्रम की 10 तारीख में यजीद की फौज का सामना करते हुए शहीद हो गए

आज दिनाक 29-7 -2023 को मोहर्रम का पर्व बहुत ही ग़मगीन माहौल में मनाया गया ग़मगीन माहौल में ही ताजियों का जुलूस घंटा घर से चलकर गुर्राय्या होता हुआ कर्बला में पंहुचा जंहा ताजियों को सुपर्दे खाक़ किया गया, इस मौके पर चारो अखाड़ो के उस्ताद खलीफाओं औऱ भंडारी को सम्मानित किया अखाड़ा मोहल्ला गड़ी mirdgan के उस्ताद नोशे चौधरी, खलीफा अज़ीम खान,भंडारी अमान खान, अखाड़ा मोहल्ला, उस्ताद फराहीम खान, खलीफा चमन खान,भंडारी फुरोज़ आलम, अखाड़ा मोहल्ला बैसपाड़ा,उस्ताद अशफ़ाक़ खान,खलीफा इक़रार खान,भंडारी फराहीम क़ुरैशी, अखाड़ा मोहल्ला सराय वाली, उस्ताद नसरुद्दीन ग़ाज़ी,खलीफा नज़ीर खान,भंडारी हबीब खान सैफी, को नगर पालिका परिषद अतरौली के चैयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी औऱ समाजवादी पार्टी अतरौली के निवर्तमान नगर अध्यक्ष/ अतरौली चैयरमैन पद के पूर्व प्रतियाशी डॉ कबीर खान ने पगड़ी पहनाकर औऱ तलवार भेंट कर के सम्मानित किया इस अवसर पर ज़ुबैर अली उर्फ कलुआ, काशिफ चौधरी, ज़ाहिद खान,शरीफ क़ुरैशी सभासद, इख़लाक़ चौधरी उर्फ अय्या, शेवान रंगरेज ,मुस्तकीम क़ुरैशी, गफ्फार खान,गब्बर खान, बॉबी ,अशरफ खान, नासिर खान, याक़ूब बाबा, शहज़ाद ग़ाज़ी,

मोहर्रइस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार कस्बा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह भान पाड़ा चौकी प्रभारी राजू राणा व बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति रही अतरौली से संवाददाता वीरेश यादव
