आज थाना दादों में डायल 112 के आरक्षी शाहरुख चौधरी ने थाने में किया पौधारोपण
1 min read
जहां पूरे देश भर में पौधारोपण के नाम पर जगह-जगह फोटो सेशन चल रहे वही थाना दादो के आरक्षी शाहरुख चौधरी ने थाने में वृक्षारोपण किया
उन्होंने बताया लोग वृक्षारोपण तो करते हैं सिर्फ 1 दिन के लिए फोटो सेशन के लिए फिर उन पौधों का कोई ध्यान नहीं रखता ना पानी ना देख रेख करता ज्यादा पौधों ना लगा कर सिर्फ एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी कम से कम 6 या 1 साल देखरेख करने चाहिए जिससे कि जो वृक्षारोपण किया गया वह पौधा ढंग से बढ़ जाए और दूसरी बार के वृक्ष रोपण में कह सके यह पौधा मैंने लगाया है
पौधे तो लगते हैं लेकिन वह 1 साल बाद मिलते नहीं