अतरौली नगर में जगह-जगह हुए पौधारोपण
1 min read
अतरौली नगर के केएमवी इंटर कॉलेज में आज दिनांक 22.7.2023 को एसडीएम अतरौली अनिल कुमार कटियार ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा की आज पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है इसी के चलते आज केएमबी इंटर कॉलेज में स्कूली बच्चे प्रधानाध्यापक,ब्लाक प्रमुख, और बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की। कि आज हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। जिससे हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी ना हो।

अतरौली नगर पालिका अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह लोधी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने आज सभी सभासदों एवं स्टाफ के साथ अलीगढ़ रोड डिवाइडर,कल्याण पार्क, एवं वासुदेव मंदिर के पास गार्बेज पॉइंट खत्म कर साफ सफाई कराई गई भूमि को मिनी पार्क के रूप में विकसित करते हुए स्थल पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए।
बही अतरौली के गनिवली रोड स्थित एस डी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा वृक्षारोपड किया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ, स्कूली बच्चे, प्रधानाचार्य सीमा ने बच्चों को नारा दिया कि वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ। इस मौके पर नीरज माहेश्वरी,विजय बंसल,मनीष राठी, एवं श्रीमती सिंधु राठी उपस्थित रहे।


