अतरौली नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट दिखा रही सूरज को रोशनी
1 min read
यह तस्वीर है आज सुबह 9:45 की नगरपालिका की जलती हुई स्ट्रीट लाइट है इस प्रकार की दिन में जलती हुई लाइटे आपको समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर मिल जाएगी नगर पालिका प्रशासन की लाइटे रात में जले या ना जले लेकिन दिन में सूरज को रोशनी दिखाती हुई जरूर नजर आएंगी लेकिन साल का प्रशासन की आंखें बंद है इस प्रकार जहां एक ओर बिजली की बर्बादी होती है वहीं दूसरी ओर उपकरण भी जल्दी खराब होते हैं सरकार के नुकसान के लिए जिम्मेदार कौन पद पर बैठे हुए अधिकारी कर्मचारी मोटी तनखा लेकर आराम से ऑफिस में एसी कूलर चला कर बैठते हैं जनता को सुविधा मिले ना मिले उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है

माननीय मुख्यमंत्री जनता की सुविधा के लिए निरंतर अधिकारियों को आदेश देते रहते हैं लेकिन उनके आदेशों का पालन ना करना इन अधिकारियों की आदत बन चुकी है