क्या बदल रही अतरौली रात में भी चल रहा सफाई अभियान
1 min read
आपको बताते चलें अतरौली नगर पालिका में सफाई और जलभराव की समस्या काफी साल पुरानी है लेकिन अतरौली जनता ने चेयरमैन श्री वीरेंद्र सिंह लोधी पर भरोसा दिखाया तो वह भी इन सभी पर खरे उतर रहे हैं धीरे धीरे कर कर जलभराव की समस्या को खत्म किया जा रहा है वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत नालों की सफाई और अतरौली शहर की सफाई पर विशेष ध्यान हैं

